Alia Bhatt का Husband Ranbir Kapoor Praise करते Special Gesture Post Viral | Boldsky *Entertainment

2022-08-05 315

Alia Bhatt On Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डार्लिंग्स को लेकर चर्चाओं में हैं. उनकी ये फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. इसी बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक Q&A सेशन रखा, जहां उन्होंने अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान एक यूजर्स ने एक्ट्रेस से रणबीर (Ranbir Kapoor) की खासियत को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की.इंस्टाग्राम पर हुए इस सवाल-जवाब के सेशन में एक फैन ने आलिया से पूछा की एक को-स्टार के तौर पर रणबीर कपूर की क्या खासियत है. इस सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने रणबीर की एक प्यारी सी फोटो शेयर की जिसमें एक्टर जमीन पर लेटे हुए नज़र आ रहे हैं और अपने दोनों हाथों से दिल बना रहे हैं. आलिया ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘रणबीर एक ऐसे एक्टर हैं जिनके साथ काम करना सबसे आसान है. वो समय का काफी पाबंद और डिसीप्लीन्ड है और वो सेट कभी भी नहीं छोड़ता. इसके आगे एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी लाइन लिखी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. आलिया ने शेयर की गई फोटो के बारे में बात करते हुए लिखा- इसके अलावा वह शॉट्स के बीच में मेरे लिए ऐसा छोटा दिल भी बनाता है.’

Alia Bhatt On Ranbir Kapoor: Bollywood actress Alia Bhatt is in discussions these days about her upcoming film Darlings. His film is going to be released on Netflix on August 5. Meanwhile, the actress held a Q&A session on Instagram, where she answered the questions of her fans. During this, a user questioned the actress about the specialty of Ranbir Kapoor, in response to which the actress shared a photo.

#AliaBhattHusbandRanbirKapoorSpecialGesture

Free Traffic Exchange